हेजलवुड के 4 विकेट, कोहली और पडीक्कल के अर्धशतक; रोमांचक मुकाबले में RCB ने राजस्थान रॉयल्स को हराया

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 42वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) को 11 रन से हरा दिया। नौ मैचों में यह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की छठी जीत और इतने ही मैचों में आरआर की सातवीं हार है।

हेजलवुड के 4 विकेट, कोहली और पडीक्कल के अर्धशतक; रोमांचक मुकाबले में RCB ने राजस्थान रॉयल्स को हराया
Royal Challengers Bangalore vs Rajasthan Royals

विराट कोहली (70) और देवदत्त पड़िक्कल (50) की अर्धशतकीय पारियों के बाद जॉश हेजलवुड (चार विकेट) और क्रुणाल पंड्या (दो विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 42वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) को 11 रन से हरा दिया। नौ मैचों में यह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की छठी जीत और इतने ही मैचों में आरआर की सातवीं हार है।

206 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की यशस्वी जायसवाल और वैभव सूर्यवंशी की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 52 जोड़े। पांचवें ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने वैभव सूर्यवंशी (16) को आउटकर इस साझेदारी को तोड़ा। अगले ही ओवर में जॉश हेजलवुड ने यशस्वी जायसवाल को आउटकर आरआर को दूसरा झटका दिया। जायसवाल ने 19 गेंदों में सात चौके और तीन छक्के उड़ाते हुए तूफानी अंदाज में (49) रनों की पारी खेली। 

इसके बाद क्रुणाल पंड्या ने कप्तान रियान पराग 10 गेंदों में (22) रन और फिर नीतीश राणा 22 गेंदों में (28) रन को आउटकर पवेलियन भेज दिया। शिमरॉन हेटमायर (11) हेजलवुड का दूसरा शिकार बने। 19वें ओवर में हेजलवुड ने पहले ध्रुव जुरेल 34 गेंदों में (47) रन और उसके बाद इसी ओवर में जोफ्रा आर्चर (शून्य) को आउट कर आरसीबी की मैच में वापसी करा दी। शुभम दुबे (12) आठवें विकेट के रूप में आउट हुये। उन्हें यश दयाल ने आउट किया। वानिंदु हसरंगा (एक) 20वें ओवर में रनआउट हुये। राजस्थान रॉयल्स की टीम निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट पर 194 रन ही बना सकी और 11 रन से मुकाबला हार गई। आरसीबी की ओर से जॉश हेजलवुड ने चार विकेट लिये।क्रुणाल पंड्या को दो विकेट मिले। भुवनेश्वर कुमार ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी के लिए फिल सॉल्ट और विराट कोहली की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े। सातवें ओवर में वानिंदु हसरंगा ने फिल सॉल्ट (26) को आउटकर आरआर को पहली सफलता दिलाई। 

इसके बाद बल्लेबाजी करने आये देवदत्त पड़िक्कल ने विराट कोहली के साथ पारी को संभाला और तेजी के साथ रन बटोरे। दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए 105 रन जोड़े। 16वें ओवर में जोफ्रा आर्चर ने विराट कोहली को आउटकर आरआर को दूसरी सफलता दिलाई। विराट कोहली ने 42 गेंदों में आठ चौके और दो छक्के लगाते हुए (70) रनों की पारी खेली। अगले ही ओवर में संदीप शर्मा ने पडिक्कल को आउट कर पवेलियन भेज दिया। पड़िक्कल ने 27 गेंदों में तीन छक्के और चार चौके लगाते हुए (50) रन बनाये। 

चौथे विकेट के रूप में कप्तान रजत पाटीदार (एक) रन बनाकर आउट हुये। टिम डेविड ने 15 गेंदों में (23) रन बनाये। वह पांचवें विकेट के रूप में रनआउट हुये। जितेश शर्मा ने 10 गेंदों में (नाबाद 20) रन बनाये। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 205 रन का स्कोर खड़ा किया।
राजस्थान रायल्स के लिए संदीप शर्मा ने दो विकेट लिये वानिंदु हसरंगा और जोफ्रा आर्चर ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।