शिल्पी राज और माही श्रीवास्तव का नया सॉन्ग 'सईया दिहले झुमका' रिलीज
इस गाने को लेकर शिल्पी राज ने कहा कि यह गाना ननद और भौजाई की नौकझोंक को लेकर है, जिसमें ननद अपनी भाभी से जलती है। इसी सिचुएशन पर आधारित हैं। जिसमें ननद अपनी भाभी को खूब परेशान करती है, जिसके बारे में अभिनेत्री अपनी सहेलियों से कहती हुई नजर आ रही हैं।

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड से माही श्रीवास्तव और शिल्पी राज की जोड़ी का नया सॉन्ग 'सईया दिहले झुमका' रिलीज किया गया है, जिसे दर्शक पसंद कर रहे हैं। इस गाने को दर्शन वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के यूट्यूब चैनल पर देख व सुन सकते हैं। इस गाने में माही श्रीवास्तव के एक्सप्रेशन कमाल के नजर आ रहे हैं। गाने में माही श्रीवास्तव अपनी ननद से परेशान नजर आ रही है।
माही श्रीवास्तव अपनी ननद से परेशान होकर सहेलियों से कहती हैं कि मेरे पति ने मुझे झुमके दिलाई जिसे देखकर मेरी ननद जलती है। इस गाने में माही श्रीवास्तव कहती हैं कि सुनिले ताना रोजाना ए सखी...निकला निगेला खाना ए सखी...सुनिले ताना रोजाना ए सखी.. निकला निगेला खाना ए सखी...नानदिया जले देख के...नानदिया जले देख के...नानदिया जले देख के...नानदिया जले देख के...सईया दिहले झुमका नानदिया जले देख के...।
इस गाने को लेकर शिल्पी राज ने कहा कि यह गाना ननद और भौजाई की नौकझोंक को लेकर है, जिसमें ननद अपनी भाभी से जलती है। इसी सिचुएशन पर आधारित हैं। जिसमें ननद अपनी भाभी को खूब परेशान करती है, जिसके बारे में अभिनेत्री अपनी सहेलियों से कहती हुई नजर आ रही हैं। वहीं माही श्रीवास्तव ने कहा कि ये गाना बहुत ही मजेदार है जिसमें परफॉर्म करके मुझे खूब मजा आया है। अप सभी दर्शक इस गाने को अपना भरपूर प्यार और आशीर्वाद दे।