श्रीनगर पहुंचे सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी, चीफ कमांडरों के साथ करेंगे अहम मीटिंग; पहलगाम भी जाएंगे

सेना प्रमुख को नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम उल्लंघन के बारे में भी जानकारी दी गई। सेना प्रमुख के श्रीनगर पहुंचने से कुछ घंटे पहले ही कुपवाड़ा जिले के नौगाम सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तान की ओर से छोटे हथियारों से गोलीबारी हुई।

श्रीनगर पहुंचे सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी, चीफ कमांडरों के साथ करेंगे अहम मीटिंग; पहलगाम भी जाएंगे
Army Chief Upendra Dwivedi reached Srinagar

जम्मू-कश्मीर में बढ़ते तनाव के बीच सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी शुक्रवार को कश्मीर पहुंचे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सेना प्रमुख के आगमन के तुरंत बाद उन्हें सेना के श्रीनगर स्थित 15 कोर कमांडर ने पहलगाम के बैसरन मैदान में हमले के मद्देनजर आतंकवाद विरोधी अभियानों के बारे में जानकारी दी। इस हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे और एक नेपाल का नागरिक था।

सेना प्रमुख  को नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम उल्लंघन के बारे में भी जानकारी दी गई। सेना प्रमुख के श्रीनगर पहुंचने से कुछ घंटे पहले ही कुपवाड़ा जिले के नौगाम सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तान की ओर से छोटे हथियारों से गोलीबारी हुई।

उपेंद्र द्विवेदी श्रीनगर में व्यापक सुरक्षा समीक्षा भी करेंगे। उनके पहलगाम के पास बैसरन क्षेत्र का दौरा करने की भी संभावना है, जहां पर्यटकों पर हमला हुआ था। वह हमलावरों का पता लगाने के लिए मंगलवार को शुरू किए गए अभियान की समीक्षा भी करेंगे।