IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद से हारकर प्ले ऑफ से बाहर हुई चेन्नई सुपरकिंग्स?

चेन्नई सुपर किंग्स को प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए बाकी बचे पांच मैच में से पाचों में जीत हासिल करनी होगी। उसके बाद ही वो 14 अंक के साथ प्लेऑफ के लिए दौड़ में बनी रहेगी। हालांकि 16 अंक प्लेऑफ में पहुंचने की गारंटी होते हैं। वो चेन्नई के दायरे से बाहर हो गए हैं।​ 

IPL 2025:   सनराइजर्स हैदराबाद से हारकर प्ले ऑफ से बाहर हुई चेन्नई सुपरकिंग्स?
MS Dhoni

हर्षल पटेल की तूफानी गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजों के उम्दा प्रदर्शन से सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग में शुक्रवार को यहां अंक तालिका की दो सबसे निचली टीमों की जंग में चेन्नई सुपरकिंग्स को पांच विकेट से हराकर प्ले ऑफ में जगह बनाने की उम्मीद बरकरार रखी। इस हार के बाद सुपरकिंग्स की प्ले ऑफ में जगह बनाने की उम्मीद लगभग खत्म हो गई है। सनराइजर्स की टीम नौ मैच में छह अंक से आठवें जबकि सुपरकिंग्स की टीम इतने ही मैच में चार अंक से 10वें और अंतिम स्थान पर है।

चेन्नई सुपर किंग्स को प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए बाकी बचे पांच मैच में से पाचों में जीत हासिल करनी होगी। उसके बाद ही वो 14 अंक के साथ प्लेऑफ के लिए दौड़ में बनी रहेगी। हालांकि 16 अंक प्लेऑफ में पहुंचने की गारंटी होते हैं। वो चेन्नई के दायरे से बाहर हो गए हैं।​ 

अगर चेन्नई अपने बाकी बचे पांच मैच में से एक भी गंवा देती है तो वो ऑधिकारिक तौर पर प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी। क्योंकि उसके बाद वो केवल अधिकतम 12 अंक तक पहुंच सकेगी जो प्लेऑफ में एंट्री के लिए नाकाफी होंगे।​ चेन्नई सुपर किंग्स को 30 अप्रैल को पंजाब किंग्स से चेन्नई में भिड़ना है। इसके बाद 3 मई को उसकी आरसीबी से बेंगलुरू में, 7 मई को केकेआर से कोलकाता में, 12 मई को राजस्थान के खिलाफ चेन्नई और 18 मई को गुजरात के खिलाफ अहमदाबाद में भिड़ंत होगी।​