बहराइच के राइस मिल में ड्रायर फटने से लगी आग, दम घुटने से 5 लोगों की मौत
दरगाह थाना क्षेत्र में स्थित राजगढ़िया फूड नाम की फैक्ट्री में शुक्रवार की सुबह अचानक ड्रायर से धुआं उठने पर हड़कंप मच गया । इसकी जानकारी होने पर फैक्ट्री में काम कर रहे लोग आग लगने की आशंका से उसे बुझाने के लिए गए कि तभी दम घुटने से आठ लोग बेहोश हो गए।

उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के दरगाह क्षेत्र में शुक्रवार सुबह में एक राइस मिल के ड्रायर से उठे धुएं से दम घुटने के कारण पांच लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रुप से बीमार हो गये जिन्हें मेडिकल कॉलेज बहराइच में भर्ती कराया गया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि दरगाह थाना क्षेत्र में स्थित राजगढ़िया फूड नाम की फैक्ट्री में शुक्रवार की सुबह अचानक ड्रायर से धुआं उठने पर हड़कंप मच गया । इसकी जानकारी होने पर फैक्ट्री में काम कर रहे लोग आग लगने की आशंका से उसे बुझाने के लिए गए कि तभी दम घुटने से आठ लोग बेहोश हो गए। आनन फानन में सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया , जहां परीक्षण के बाद चिकित्सकों ने पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया , वही तीन का इलाज जारी है।
मृतकों की पहचान कन्नौज के गडवना सौर्य निवासी गफ्फार अली (40), बबलू (28), राजनेश कुमार (35), श्रावस्ती के सिरसिया निवासी ज़हूर (50) और बिहार के बिहारीगंज मदेहपुरा निवासी बिट्टू शाह (30) के रूप में हुई है। वहीं सुखदेव, देवी प्रसाद और सुरेंद्र शुक्ला का इलाज मेडिकल कालेज की इमरजेंसी में जारी हैं।