पुलिस अवर निरीक्षक दीक्षांत परेड समारोह में बोले CM नीतीश- समाज में कानून का राज कायम रखना मेरा उद्देश्य

पुलिस अवर निरीक्षक दीक्षांत परेड समारोह में बोले CM नीतीश- समाज में कानून का राज कायम रखना मेरा उद्देश्य

 राजगीर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपस्थिति में पुलिस अवर निरीक्षक (2018 बैच) का दीक्षांत परेड समारोह आयोजित हुआ. परेड समारोह में कुल 1582 प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षकों ने भाग लिया इनमें 615 महिला पुलिस पदाधिकारी भी शामिल रहीं. न्याय के साथ विकास और सशक्त महिला, सक्षम महिला के सूत्र वाक्य के साथ समारोह को संबोधित करते हुए सबसे पहले सीएम नीतीश कुमार ने सभी प्रशिक्षु अवर निरीक्षकोंं को बधाई दी. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि झारखण्ड अलग होने के बाद बिहार में ट्रेनिंग की व्यवस्था नहीं थी. राजगीर में पुलिस अकादमी के निर्माण किया गया. यहां पुलिस बल के प्रशिक्षण के लिए बेहतर सुविधाएं प्राप्त हैं. उन्होने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा सबसे जरूरी है और राज्य में कानून का राज्य कायम रखना मेरी प्राथमिकता है.सीएम नीतीश ने कहा कि राजगीर में 2 हजार पुरुष और 2 हजार महिला कर्मियों की भी ट्रेनिंग होगी. आज 1582 पुरुष और 596 महिला अवर निरीक्षक आज बिहार को मिल रहा है. महिलाओं को सबसे पहले पंचायत में 50 प्रतिशत की घोषणा हमने की. पुलिस बल में आज बड़ी संख्या में महिला पुलिस बल है.इसे देखकर आज बहुत खुशी होती है. देश मे किसी भी राज्य से ज्यादा महिला पुलिस बल है. दूसरे किसी भी राज्य में पुलिस बल में इतनी महिलाएं नहीं हैं. दसरे राज्य में इतना होता तो पता नहीं कितना विज्ञापन छपता.