खाली पदों पर बहाली करें नहीं तो कुर्सी खाली करें: कांग्रेस
सरकार से कांग्रेस की मांग है कि वो या तो खाली पदों पर बहाली करे या फिर कुर्सी खाली करे।देश में सर्वाधिक बेरोजगारी दर बिहार की है। ऊंची डिग्रियां हासिल करने वाले 100 लोगों में से मात्र 6 लोगों को उनकी डिग्री के मुताबिक नौकरी मिल रही है। इसमें भी 4 को निजी क्षेत्र में नौकरी मिल रही है और मात्र दो आदमी को सरकारी नौकरी मिल रही है। सामान्य स्तर की पढ़ाई करने वाले 100 लोगों में से मात्र 8 लोगों को काम मिल पा रहा है। इन 8 लोगों में से 3 को ही सरकारी विभागों में नौकरी या नियोजन मिल पा रही है। बाकी 5 को निजी क्षेत्र की नौकरी मिल रही है। मनरेगा मजदूरों को तो सरकार भूल ही गई है। बिहार के मनरेगा मजदूरों को साल में 20 दिन काम मिल पा रहा है।
बिहार में पढ़े-लिखे नवजवानों की एक बड़ी भीड़ रोजगार की तलाश में अवसाद का शिकार हो रही है। किसी भी राज्य के लिए यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है। पढ़े-लिखे बिहारी नवजवानों को दूसरे राज्यों में ग़म और गालियां खानी पड़ रहीं हैं। बिहार से बाहर बिहारी श्रमिकों का अमानवीय शोषण हो रहा है।