पंचायत चुनाव : मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा - 'बोगस वोटिंग है एक बड़ी समस्या'
पंचायत चुनाव को लेकर पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने अब बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में बोगस वोटिंग एक बड़ी समस्या है, जिसके समाधान के लिए सरकार प्रयास कर रही है.इसके साथ ही मंत्री ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग ने बोगस वोटिंग की रोकथाम के लिए सुझाव दिए थे. इस सुझाव के तहत विभाग ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. यही वजह है कि इसबार वोटिंग को आधार से लिंक करने की तैयारी हो रही है. मंत्री ने कहा कि बिहार में शांतिपूर्ण चुनाव आयोजित कराने के लिए हर तरह से तैयारी की जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि निष्पक्ष शांतिपूर्ण चुनाव के लिए ब्लॉक वाइस चुनाव करने की तैयारी है. शांति से चुनाव संपन्न हो इसके लिए बिहार की पुलिस फोर्स चुनाव कराएगी और जरूरत पड़ी तो केंद्र सरकार से अभी अतिरिक्त पारा मिलिट्री फोर्स की डिमांड होगी.बिहार सरकार के मंत्री ने माना कि बाढ़ और कोरोना दोनो से निपटते हुए चुनाव कराना बड़ी जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि चुनाव में राजनीतिक दलों की कोई भूमिका नहीं होगी. प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से भी नहीं होगी.