डरा रहे हैं कोरोना के आंकड़े, फिर आये 44,658 नये मामले, 496 लोगों की मौत, केरल महाराष्ट्र में हालात बेकाबू

डरा रहे हैं कोरोना के आंकड़े, फिर आये 44,658 नये मामले, 496 लोगों की मौत, केरल महाराष्ट्र में हालात बेकाबू

 भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के 44,658 नये मामले दर्ज किये गये. वहीं एक दिन में इस संक्रमण की चपेट में आने से 496 और लोगों की मौत हो गयी. सबसे ज्यादा मामले केरल और महाराष्ट्र में दर्ज किये गये हैं. महाराष्ट्र में आज दूसरे दिन भी 5 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किये गये, जबकि केरल में पिछले दिनों 30 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किये गये थे.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में 32988 लोग इस बीमारी से ठीक हुए हैं. 496 और लोगों की मौत के साथ मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 4,36,861 हो गया है. देश में अब भी कोरोना के 3,44,899 एक्टिव मामले हैं. अब तक देश में कोरोना के 3,26,03,188 मामले सामने आये हैं. जबकि 3,18,21,428 लोगों ने कोरोना को मात दी है.पूरे देश में चल रहे टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 61,22,08,542 वैक्सीन के डोज लगाये गये हैं.  स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बताया गया कि आधे से ज्यादा योग्य आबादी को टीके की पहली खुराक लगायी जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 79,48,439 वैक्सीन के डोज दिये गये. कई राज्य ऐसे हैं जहां 90 फीसदी से ज्यादा आबादी को टीके की पहली डोज दी जा चुकी है.केरल की बात करें तो गुरुवार को यहां कोरोना के 30,007 नये मामले सामने आयी है. इसके साथ ही यहां संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर 39.13 लाख हो गयी है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य के विभिन्न जिलों में फिलहाल 4,87,246 लोगों को निगरानी में रखा गया है. इनमें से 27,425 लोग अस्पतालों में हैं. एक दिन में यहां 162 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 20,134 पर पहुंच गयी. पिछले एक सप्ताह के दौरान देश में सामने आये कोविड-19 के कुल मामलों के 58.4 प्रतिशत मामले केरल से आये हैं.