हर महीने की 21 तारीख को बिहार में मनेगा परिवार नियोजन दिवस : मंगल पाण्डेय
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि समुदाय स्तर पर परिवार नियोजन के प्रति जागरुकता और स्वीकार्यता पर सरकार का पूरा जोर है। इसके व्यापक प्रचार-प्रसार को लेकर विभाग एक पहल करने जा रही है। इसके तहत अब हर माह की 21 तारीख को परिवार नियोजन दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है। सितंबर 21 को पहली बार इसका आयोजन होगा। इस दिवस पर सभी चिकित्सा संस्थानों पर परिवार नियोजन को बढ़ावा देने को लेकर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। परिवार नियोजन सेवाओं को सुलभ बनाने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम की शुरुआत हो रही है। इससे अनचाहे गर्भ के मामले, मातृत्व मृत्यु दर, नवजात मृत्यु दर व प्रसव संबंधी जटिलता के मामलों में कमी लायी जा सकती है। आम लोगों तक नियोजन सेवाओं की आसान पहुंच से असुरक्षित गर्भपात के मामलों में कमी आयेगी। मातृत्व व शिशु मृत्यु दर में गिरावट, एचआईवी संक्रमण से बचाव, महिला सशक्तिकरण के साथ-साथ सामाजिक व आर्थिक विकास को तेज किया जा सकता है।