पेशनभोगियों के लिए अच्छी खबरः अक्टूबर माह में एकमुश्त मिलेगा DA
बिहार के सरकारी कर्मचारियों-पेशनभोगियों के लिए अच्छी खबर है। सूबे के सभी सरकारी सेवकों-पेशनभोगियों को महंगाई भत्ता एकमुश्त अक्टूबर माह में दिया जाएगा. इस संबंध में वित्त विभाग ने आदेश जारी कर दिया है. 1 जुलाई 2021 से बढ़ी हुई दर से महंगाई भत्ता के तहत जुलाई एवं अगस्त महीने के बकाये राशि का एकमुश्त भुगतान अक्टूबर माह में किया जाएगा.राज्य सरकार ने 28% की दर से महंगाई भत्ता देने की स्वीकृति दी है. जिसमें बढ़ी हुई दर से महंगाई भत्ता का भुगतान सितंबर 2021 के वेतन पेंशन में जोड़ कर दिए जाने का प्रावधान किया गया था. राज्य सरकार ने विचार के बाद निर्णय लिया है कि 1 जुलाई 2021 से बढ़ी हुई दर से महंगाई भत्ता के माह जुलाई 2021 एवं अगस्त 2021 के बकाए राशि का एकमुश्त भुगतान अक्टूबर माह में किया जाएगा.