राज्यपाल ने किया सैनिकों-वीर नारियों को सम्मानित, कहा-बिहार रेजिमेंट भारतीय सेना का मजबूत अंग

राज्यपाल ने किया सैनिकों-वीर नारियों को सम्मानित, कहा-बिहार रेजिमेंट भारतीय सेना का मजबूत अंग

 बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने बुधवार को कहा कि बिहार रेजिमेंट भारतीय सेना का मजबूत अंग है और इसके सैनिकों के शौर्य, पराक्रम और वीरता तथा मातृभूमि की रक्षा के लिए उनके त्याग और बलिदान का गौरवपूर्ण इतिहास रहा है.पटना के दानापुर कैंट स्थित बिहार रेजिमेंट सेंटर के अखौरा ऑडिटोरियम में आयोजित वीरता पुरस्कार से सम्मानित सैनिकों, वीर नारियों के अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा, चाहे कारगिल की लड़ाई हो या लद्दाख की गलवान घाटी में संघर्ष या कोई अन्य चुनौतीपूर्ण परिस्थिति, बिहार रेजिमेंट ने प्रत्येक अवसर पर अपने अदम्य साहस का परिचय दिया है और प्राणों की आहूति देकर देश की रक्षा की है. मुंबई में हमले के समय भी हमने इसके शौर्य को देखा है.राज्यपाल ने कहा कि राष्ट्र की सीमाओं की सुरक्षा तथा इसकी संप्रभुता, एकता एवं अखंडता की रक्षा करने में भारतीय सेना का महत्वपूर्ण योगदान है. पाकिस्तान के साथ युद्ध हो या सीमा-रेखा पर चीन के साथ टकराव, हर संघर्ष में भारतीय सेना ने अपनी मातृभूमि की रक्षा और इसके मान-सम्मान के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है