पैसेंजर ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को राहत, कल से फिर मान्य होगा रेलवे मासिक पास

पैसेंजर ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को राहत, कल से फिर मान्य होगा रेलवे मासिक पास

दिल्ली समेत उत्तर रेलवे में मासिक सीजन पास 3 सितंबर से फिर से मान्य कर दिया गया है। यह मासिक पास करीब तीन दर्जन से अधिक पैसेंजर रूट पर चलने वाली मेल, एक्सप्रेस रेलगाड़ियों में मान्य होगा। जानकारी के मुताबिक मार्च 2020 में कोरोना संक्रमण के चलते जब ट्रेन बंद हुई तभी से यात्री इसका लाभ नहीं उठा पा रहे थे।बीते कुछ माह पूर्व पैसेंजर ट्रेन को मेल व एक्सप्रेस बनाकर चालू तो कर दिया गया लेकिन मासिक पास की सुविधा बहाल नहीं की गई थी। अब फिर से इसे बहाल किया गया है। इससे दैनिक यात्रियों को सफर करने के लिए रोजाना टिकट खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस बारे में रेलवे अधिकारियों का कहना है कि मासिक पास के किराए में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। धीरे-धीरे रेलगाड़ियों की संख्या बढ़ाई जा रही है। लोगों की सुविधा व मांग के बाद मासिक पास से सफर करने की फिर से अनुमति दी गई है। मासिक पास फिर से शुरू होने से पैसेंजर ट्रेन के यात्रियों को लाभ मिलेगा।