रक्सौल में सोना-चांदी के बड़े कारोबारी और भतीजे पर शूटर्स ने बरसाई गोलियां, एक की मौत

रक्सौल में सोना-चांदी के बड़े कारोबारी और भतीजे पर शूटर्स ने बरसाई गोलियां, एक की मौत

मोतिहारी. बिहार के मोतिहारी में बेखौफ अपराधियों ने हत्या और फायरिंग की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. हथियारबंद अपराधियों ने दो स्वर्ण व्यवसायियों को एक साथ गोली मार दी. गोलीबारी की इस घटना में जहां एक शख्स की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरा गंभीर रूप से जख्मी है. व्यवसायियों पर उस वक्त गोलियां बरसाई गईं जब दोनों अपनी दुकान बंद कर के वापस घर जा रहे थे. इसी दौरान अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. घटना रक्सौल क्षेत्र की है.गोली से जख्मी दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां एक की मौत हो गई. मृतक की पहचान रक्सौल के सोना-चांदी के प्रमुख व्यवसायी और श्री ज्वेलर्स के संचालक कपिलदेव सर्राफ और उनके भतीजे के तौर पर हुई है. गोलीबारी की इस घटना में भतीजा की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है वहीं कपिल सर्राफ को गम्भीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हत्या की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी. गंभीर रूप से जख्मी रक्सौल में सोना- चांदी के प्रमुख व्यवसायी कपिलदेव सर्राफ की हालत गंभीर है और उनका इलाज इलाके के डंकन अस्पताल में चल रहा है.