जातिगत जनगणना पर बोले कुशवाहा-मांझी: विरोध करनेवाले बाबा साहब अंबेडकर व संविधान के खिलाफ
जनता दल यूनाइटेड संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने जातिगत जनगणना की मांग को लेकर एक बार फिर उन पार्टियों-नेताओं को निशाने पर लिया है जो इसका विरोध कर रहे हैं, या फिर खुलकर समर्थन नहीं कर रहे हैं. कुशवाहा ने नाम तो कांग्रेस का लिया, लेकिन उनके टारगेट पर भाजपा के नेता रहे. उपेन्द्र कुशवाहा ने जातीय जनगणना (Caste Census) अब तक नहीं कराने के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि भले ही कांग्रेस आज इस मुहिम में आज साथ है, लेकिन अगर कांग्रेस चाहती तो यह कब का हो गया होता. वहीं, पूर्व सीएम जीतन राम मांझी (Jeetan Ram Manjhi) ने भी भाजपा पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधा है. उन्होंने विरोध करने वालों को संविधान और बाबा साहब अंबेडकर का विरोधी बताया है.जीतन राम मांझी ने अपने ट्वीट में लिखा, जो आज जातिगत जनगणना का विरोध कर रहें है वह असल मायने में संविधान और बाबा अंबेडकर के विरोधी हैं. संविधान में समाजिक और आर्थिक तौर पर पिछडों के लिए आरक्षण का प्रवधान है ना कि आर्थिक तौर पर पिछडों के लिए. नाम में टाइटल लगा अपनी जाति बताने वालों आपको जातिगत जनगणना से डर क्यों है?