बिहार में लालू के साथ जाएंगे मोदी के हनुमान, MLC चुनाव में चिराग को RJD से आधा दर्जन सीटों का आफर
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के संस्थापक चिराग पासवान (Chirag Paswan) का राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) से मोहभंग होता दिख रहा है। वे जल्द ही एनडीए से बाहर जा सकते हैं। बताया जा रहा है कि खुद को कभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हनुमान (Hanuman of PM Narendra Modi) बाताने वाले चिराग पासवान अब राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के साथ जा सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो यह चिराग का बड़ा राजनीतिक यू-टर्न होगा। सूत्रों की मानें तो चिराग पासवान को आरजेडी ने बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर हो जा रहे चुनाव (Bihar MLC Election) में करीब आधा दर्जन सीटों का आफर दिया है।मिली जानकारी के अनुसार लालू प्रसाद यादव बिहार में बीजेपी तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को कमजोर करने की रणनीति के तहत चिराग पासवान को अपने पाले में करना चाहते हैं। वे चाहते हैं कि चिराग की पार्टी आरजेडी से गठबंधन कर विधान परिषद का चुनाव लड़े। सूत्र बताते हैं कि इस मामले में आरजेडी व एलजेपी (रामविलास) के प्रदेश स्तरीय नेता संपर्क में हैं। चिराग की तरफ से प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी और संसदीसय दल के अध्यक्ष हुलास पांडेय आरजेडी से बातचीत कर रहे हैं।