कई विश्वविद्यालय में नियुक्त हुए नए कुलपति
राज्यपाल सह कुलाधिपति फागू चौहान ने राज्य के कई विश्वविद्यालयों के कुलपति और प्रतिकुलपति को नियुक्ति किये. बिहार के चार विश्वविद्यालय मे कुलपति और चार प्रतिकुलपति की नियुक्ति राज्यपाल सह कुलाधिपति द्वारा की गई है. इसको लेकर राजभवन कार्यालय ने अधिसूचना जारी कर दी है. इस अधिसूचना के अनुसार मुगेंर विवि के कुलपति के पद पर प्रो. श्यामा राय ,नालंदा खुला विवि के कुलपति के पद पर प्रो. कृष्णचन्द्र सिन्हा,मौलाना मजहरूल हक अरबी एवं फारसी विवि कुलपति पद पर प्रो. मो. कुद्दुस और पूर्णियां विवि के कुलपति प्रो. राजनाथ यादव की नियुक्ति की गई है. इसके अलावा पटना विवि के प्रतिकुलपति पद पर प्रो. राजीव कुमार मल्लिक, मुंगेर विवि के प्रतिकुलपति के पद पर प्रो. जवाहरलाल, वीर कुंवर सिंह विवि के प्रतिकुलपति पद पर प्रो. सीएस चौधरी और कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि के प्रतिकुलपति पद पर सिद्धार्थ शंकर सिंह की नियुक्ति की गई है. अधिसूचना के अनुसार सभी नव नियुक्त कुलपति और प्रतिकुलपति का कार्यकाल पदभार ग्रहण से तीन साल तक के लिए होगा.