जगदानंद सिंह के खिलाफ तेज प्रताप ने खोला मोर्चा, कहा- कार्रवाई न हुई तो जाऊंगा कोर्ट

जगदानंद सिंह के खिलाफ तेज प्रताप ने खोला मोर्चा, कहा- कार्रवाई न हुई तो जाऊंगा कोर्ट

बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल  के अध्यक्ष जगदानंद सिंह और राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के बडे़ पुत्र तथा पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादवमें 'तकरार' समाप्त नहीं हो रही हैराष्ट्रीय जनता दल (राजद) में तकरार अब सार्वजनिक हो चुकी है. छात्र राजद अध्यक्ष पद से आकाश यादव को हटाए जाने से नाराज तेजप्रताप यादव ने प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पर कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो वे कोर्ट जाएंगे और जब तक कार्रवाई नहीं होगी, तब तक पार्टी के किसी गतिविधि में शामिल नहीं होंगे. पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए हसनपुर के विधायक तेजप्रताप ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष पार्टी संविधान से अलग हटकर काम कर रहे हैं. शिवानंद तिवारी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने पार्टी को तोड़ने का काम किया है और वो पार्टी तोड़ने का काम कर रहे हैं. उन्होंने ही पिता लालू प्रसाद यादव को जेल भेजने का काम किया था.जगदानंद सिंह पर हमला बोलते हुए तेजप्रताप यादव ने कहा है कि बिना नोटिस दिए आकाश को हटा दिया गया है. वो गलत का साथ नहीं दे सकते हैं. उन्हें पार्टी का सविंधान पढ़ना चाहिए. बिना राय लिए ये कार्रवाई की गई है. इसके अलावा उन्होंने साफ़ किया है कि जब तक जगदानंद सिंह पर कार्रवाई नहीं होगी, तब तो वो किसी भी पार्टी गतिविधि में हिस्सा नहीं लेंगे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि अगर जगदानंद सिंह पर कार्रवाई न हुई तो वो कोर्ट भी जाएंगे. इस बात को लेकर वो अपने पिता लालू प्रसाद यादव से भी बात करेंगे.