आजाद के समर्थक नौ और वरिष्ठ नेताओं ने दिया पदों से इस्तीफा, सभी जिला ऊधमपुर के नेता

आजाद के समर्थक नौ और वरिष्ठ नेताओं ने दिया पदों से इस्तीफा, सभी जिला ऊधमपुर के नेता

गुलाम नबी आजाद के समर्थक 10 दिग्गज कांग्रेस नेताओं के हाल में अपने पदों से इस्तीफा देने के बाद पार्टी प्रदेश अध्यक्ष जीए मीर के खिलाफ शुरू हुई बगावत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को ऊधमपुर जिला कार्यकारी अध्यक्ष और जिला महिला अध्यक्ष सहित पार्टी के नौ और वरिष्ठ नेताओं ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया।कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को संयुक्त इस्तीफा भेजने वालों में कांग्रेस के जिला कार्यकारी अध्यक्ष अश्विनी खजूरिया, जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष प्रीति खजूरिया, वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य शकील अहमद शाह, प्रदेश असंगठित कांग्रेस के महासचिव अशोक कुमार शर्मा, टिकरी ब्लाक के अध्यक्ष नारायण दत्त, जगानू ब्लाक कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष प्रकाश चंद शर्मा, युवा कांग्रेस जगानू अध्यक्ष अभय संधु, प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कार्यकारी सदस्य एवं वरिष्ठ नेता गीता देवी तथा जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी सदस्य सुरेश खजूरिया शामिल हैं। मेल से भेजे गए इस्तीफे की प्रति पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल और जम्मू कश्मीर की पार्टी प्रभारी रजनी पाटिल को भी भेजी गई है।