शेयर मार्केट्स सोमवार Updates: बाजार में अफरातफरी, सेंसेक्‍स 1061 अंक टूटा, Nifty 17500 के नीचे आया

शेयर मार्केट्स सोमवार Updates: बाजार में अफरातफरी, सेंसेक्‍स 1061 अंक टूटा, Nifty 17500 के नीचे आया

इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भी शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। पिछले हफ्ते शेयर बाजार में चल रही गिरावट का दौर इस हफ्ते में भी जारी है। खबर लिखे जाते समय 12.12 मिनट पर सेंसेक्‍स 1061.68 अंकों की गिरावट के साथ 58,574.33 अंकों पर कारोबार कर रहा था। वहीं, NSE का Nifty भी 312.40 अंक टूटकर 17,452.40 अंकों पर कारोबार करता देखा गया। भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, पावरग्रिड और टीसीएस के अलावा सेंसेक्‍स में शामिल बाकी सभी स्‍टॉक्‍स गिरावट के साथ कारोबार करते देखे गए। रिलायंस इंडस्‍ट्रीज (RIL) के शेयर 4.24 फीसद की गिरावट के साथ। 2368 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी कि सोमवार को शेयर बाजार कमजोर नोट पर खुले। सोमवार को कारोबारी दिन के शुरुआती सत्र में BSE का मेन इंडेक्स सेंसेक्स 251.51 अंक गिरकर 59,384.50 अंक पर आ गया। वहीं, सोमवार को सेंसेक्स के साथ साथ निफ्टी में भी गिरावट देखने को मिली। NSE का मेन इंडेक्स निफ्टी सोमवार को शुरुआती कारोबार में 62.85 अंक गिरकर 17,701.95 पर आ गया। पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी कि गुरुवार को भी शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला था। पिछले हफ्ते BSE का मेन इंडेक्स सेंसेक्स गिरावट के साथ 59,968 अंकों पर खुला था। वहीं, NSE का मेन इंडेक्स निफ्टी में भी गिरावट देखने को मिली थी।