22 को नहीं, अब 28 को होगा विशेष टीकाकरण अभियान, अब तक 6.33 करोड़ लोगों को लगी वैक्‍सीन

प्रदेश के वैसे लोग जिन्होंने अब तक कोविड टीकाकरण नहीं कराया है, उनके लिए टीकाकरण का विशेष अभियान अब 22 के बजाय 28 अक्टूबर को होगा। स्वास्थ्य विभाग ने विशेष टीकाकरण अभियान की तिथि में किए गए बदलाव से सभी जिलों को अवगत करा दिया है। प्रदेश में अब तक 6.33 करोड़ लोगों का टीकाकरण किया गया है। लक्ष्य 7.33 करोड़ लोगों के टीकाकरण का है। कोविन पोर्टल के आंकड़ों के अनुसार 6.33 करोड़ लोगों में से 4.78 करोड़ लोगों को वैक्सीन की पहली और 1.54 करोड़ लोगों ने दूसरी डोज ली है। स्वास्थ्य विभाग की एक चिंता डबल डोज को लेकर भी है। अधिक से अधिक लोग पहली के साथ वैक्सीन की दूसरी डोज भी ले इसके लिए विभाग के स्तर पर प्रत्येक दिन कवायद चल रही है। इसी कड़ी में पिछले दिनों ये फैसला भी हुआ था टीकाकरण प्रारंभ होने के बाद से अब तक जिन लोगों का टीकाकरण नहीं हुआ है उनकी पहचान कर उनका टीकाकरण किया जाए। विभाग के मंत्री और अपर मुख्य सचिव के साथ राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक के स्तर पर लिए गए फैसले के तहत छूटे हुए लोगों की पंचायतवार पहचान का जिम्मा आशा और आंगनबाड़ी सेविकाओं को सौंपा गया था। इस कार्य को 21 अक्टूबर तक खत्म करने की मियाद थी। परंतु सभी छूटे हुए लोगों की पहचान का कार्य पूरा नहीं हो सका। लिहाजा स्वास्थ्य विभाग ने विशेष टीकाकरण की तिथि को 22 से बढ़ाकर 28 अक्टूबर का दिया है। उस दिन सभी केंद्रों पर वैसे लोगों को प्राथमिकता में कोविड के टीके लगाए जाएंगे, जिन्होंने अब तक वैक्सीन की एक डोज भी नहीं ली है।