नवरात्र के पहले ही दिन बेटी की सफलता से घर हुआ रोशन, औरंगाबाद की अदिति सिन्हा बनीं डीएसपी
औरंगाबाद शहर के कर्मा रोड निवासी एसएफसी के जिला प्रबंधक पंकज कुमार सिन्हा की इकलौती पुत्री अदिति सिन्हा ने नवरात्र के पहले ही दिन अपनी सफलता से घर को रोशन कर दिया। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 65वीं परीक्षा में 133वींं रैंक लाकर बिहार पुलिस सर्विस के लिए चयनित की गई हैं। अदिति सिन्हा ने बताया कि औरंगाबाद डीएवी से मैट्रिक व इंटर करने के बाद जेईई की परीक्षा में सफलता हासिल की। ओडिशा के भुवनेश्वर में स्थित किट इंजीनियरिंग कालेज से इलेक्ट्रिकल से बीटेक वर्ष 2015 में कीं।बीटेक करने के बाद इंजीनियरिंग की नौकरी नहीं कर प्रशासनिक अधिकारी बनने की तमन्ना लेकर बीपीएससी की तैयारी में लग गईं। कोरोना काल में भी तैयारी करती रहीं। 63वीं व 64वीं बीपीएससी में निराशा मिलने पर भी हौसलों को कमजोर नहीं होने दिया। अदिति की सफलता से न सिर्फ घर व मोहल्ले में खुशी की लहर है। उनके मामा के घर दुर्गापुर से लेकर अन्य रिश्तेदारों के घर में खुशी छा गई है। सभी रिश्तेदार अदिति का फोटो इंटरनेट मीडिया पर शेयर कर सफलता की बधाई दे रहे हैं। औरंगाबाद व आरा में एसएफसी के जिला प्रबंधक के पद पर पदस्थापित पिता पंकज कुमार सिन्हा को दोस्तों से लेकर विभागीय अधिकारी बधाई दे रहे हैं। पेशे से शिक्षिका मां को भी बधाइयां मिल रही हैं।