तेज प्रताप ने खुद को बताया कैप्टन, RJD में साइड होने के बाद अब लालू यादव के नाम पर करेंगे आंदोलन
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) अपनी पार्टी में हाशिए पर दिख रहे हैं। आरजेडी के उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने उनके पार्टी छोड़ देने की बात तक कह दी है। इस संबंध में न तो लालू परिवार ने और न हीं तेज प्रताप ने कोई बयान दिया है। हालांकि, अब तेज प्रताप ने अपने नए सियासी कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। उनके अनुसार वे पिता लालू प्रसाद यादव के नाम पर जयप्रकायश आंदोलन की तर्ज पर लालू प्रसाद आंदोलन करने जा रहे हैं। वे जेपी आवास में तय करेंगे कि इस आंदोलन को कैसे बढ़ाना है। तेज प्रताप ने अपने आवास पर आयोजित छात्र जनशक्ति परिषद् की बैठक में इसकी घोषणा की। उन्होंने अपने संबंध में एक राज खोलते हुए यह भी बताया कि वे वे कैप्टन तेज प्रताप यादव हैं, छोटा हवाई जहाज उड़ा चुके हैं।तेज प्रताप ने कहा कि वे 11 अक्टूबर को शांति मार्च निकाल कर पटना गांधी मैदान से खाली पैर जेपी आवास चरखा समिति तक जाएंगे। सरकार जेपी आवास से आंदोलन की अनुमति नहीं देगी, लेकिन किसी को डरकर भागना नहीं है।छात्र जनशक्ति परिषद के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वे किसानों का साथ देंगे। जेल भरो अभियान चलाएंगे तथा लाठी भी खाएंगे। लाठीचार्ज में घायल युवाओं का इलाज करने के लिए डॉक्टरों की टीम भी बनाएंगे। तेज प्रताप ने कहा कि वे किसानों को अधिकार दिलाकर रहेंगे।