बरौनी-कटिहार रेलखंड पर 90 घंटे बाद भी ट्रेनों का परिचालन ठप, कई ट्रेनों के बदले गए रूट

बरौनी-कटिहार रेलखंड के उमेश नगर और शाहेबपुर कमाल के बीच करीब 90 घंटे बाद भी ट्रेनों का परिचालन शुरू नहीं हो सका है. रेल प्रशासन ट्रेनों के आवागमन को सुचारू करने के लिए दिन-रात काम कर रहा है. अनुमान लगाया जा रहा है कि अभी एक-दो दिनों तक और परेशानियों से गुजरना पड़ेगा. इस दौरान सोनपुर-कटिहार और समस्तीपुर-कटिहार स्पेशल ट्रेन को रद्द कर दिया गया है. इसके अलावा 20 गाड़ियों को रूट डायवर्ट कर चलाया जा रहा है. इन ट्रेनों को मानसी-नरहन होते हुए समस्तीपुर की ओर से निकाला जा रहा है. मालूम हो कि रेलवे किनारे बने गड्ढे में पानी होने की वजह से रेलवे ट्रैक धंस गया था, जिसके बाद से ट्रेनों परिचालन बाधित है.बड़ी संख्या में ट्रेनों के रद्द होने से स्थानीय के साथ ही इस रूट से जुड़े तमाम लोगों को समस्याओं से दो-चार होना पड़ रहा है. दिल्ली या अन्य जगहों तक जाने में काफी परेशानी हो रही है.