तेजस्वी से मिलने राबड़ी आवास पहुंचे जगदानंद
राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह तेजस्वी यादव से मिलने राबड़ी आवास पहुंचे. तेजप्रताप यादव की बयानबाजी के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी से जगदानंद सिंह की यह पहली मुलाकात है.दोनों की मुलाकात को लेकर पार्टी के प्रदेश कार्यालय में भी कई प्रकार के कयास लगाए जा रहे हैं.जगदानंद सिंह के राबड़ी आवास पहुंचने के बाद चर्चा का बाजार गर्म हो गया है. जगदानंद सिंह तेजप्रताप के हिटलर वाले बयान के बाद से नाराज चल रहे थे. उन्होंने पार्टी कार्यालय भी आना छोड़ दिया था. कहा जा रहा है कि पार्टी में उत्पन्न इस गतिरोध को दूर करने के लिए तेजस्वी यादव ने पहल की है.लालू प्रसाद के निर्देश के बाद वे जगदानंद सिंह को मनाने का प्रयास कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि तेजस्वी यादव ने अपने बड़े भाई के बयान को लेकर जगदानंद सिंह से माफी भी मांगी है. सूत्रों का कहना है कि फोन पर बात होने के बाद वे तेजस्वी से मिलने पहुंचे हैं.