1 सितंबर से तेजस रेक के साथ चलेगी पटना-नई दिल्ली राजधानी

1 सितंबर से तेजस रेक के साथ चलेगी पटना-नई दिल्ली राजधानी

पटना-नई दिल्ली राजधानी 1 सितंबर से अत्याधुनिक तेजस रेक  के साथ चलेगी। यह तीसरी राजधानी एक्सप्रेस है जो तेजस स्मार्ट स्लीपर कोच से लैस होगी। पटना-नई दिल्ली राजधानी अब तेजस राजधानी के नाम से जानी जाएगी। इससे पहले रेलवे, अगरतला-आनंद विहार राजधानी एक्सप्रेस और मुंबई-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में मॉडर्न तेजस रेक जोड़ चुका है। पटना-नई दिल्ली राजधानी में तेजस रेक फिट होने के बाद इसके किराए में कोई बदलाव नहीं होगा। तेजस स्लीपर कोच रैक ट्रेन यात्रा को ज्यादा आरामदायक बनाते हैं। तेजस कोचेस में फायर डिटेक्शन और सप्रेशन सिस्टम की सुविधा मौजूद है। इसके अलावा अन्य फीचर्स में ऑटोमेटिक प्लग डोर सिस्टम, CCTV कैमरा, बायो वैक्यूम टॉयलेट्स और छोटे बच्चों के लिए टॉयलेट्स में इन्फैंट केयर सीट आदि शामिल हैं। ट्रेन में अगर आग लगने की कोई घटना होती है तो तेजस रेक का एडवांस्ड ब्रेकिंग सिस्टम अपने आप ट्रेन को रोक देगा। साथ ही साइड बर्थ में एक और अलग सीट अरेंज हो जाती है, जिससे साइड बर्थ वाले पैसेंजर को कोई परेशानी न हो।तेजस कोच इंटेलीजेंट सेंसर बेस्ड सिस्टम से लैस हैं। इनमें पैसेंजर इनफॉरमेशन एंड कोच कंप्यूटिंग यूनिट (PICCU), GSM नेटवर्क कनेक्टिविटी के साथ है। यह रिमोट सर्वर को रिपोर्ट करती है। पैसेंजर इनफॉरमेशन एंड कोच कंप्यूटिंग यूनिट, WSP, CCTV रिकॉर्डिंग, टॉयलेट ओडोर सेंसर्स, पैनिक स्विच और फायर डिटेक्शन व अलार्म सिस्टम, एयर क्वालिटी, चोक फिल्टर सेंसर, एनर्जी मीटर से इंटीग्रेट अन्य चीजों का डाटा रखती है।