शताब्दी समारोह का राष्ट्रपति रामनाथ काेविंद ने किया उद्घाटन, विधानसभा अध्यक्ष ने किया स्वागत
बिहार विधानसभा के सौ साल पूरे होने पर गुरुवार को शताब्दी समारोह मनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद हैं। वे विधानसभा भवन में सुबह 10:50 बजे पहुंचे। तय कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रपति कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद 11:38 बजे संबोधित करेंगे। समारोह में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति बुधवार को पटना पहुंचे। राष्ट्रपति बनने के बाद यह बिहार का उनका दूसरा दौरा है। शुक्रवार की सुबह 11:05 बजे दिल्ली वापसी तक वे करीब 46 घंटे पटना में रहेंगे।