नेहा सिंह राठौर के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज, वीडियो पोस्ट कर फिर सरकार पर बोला हमला

नेहा सिंह ने पलटवार करते हुए सोशल मीडिया पर दावा किया कि सरकार उन पर प्राथमिकी दर्ज करवाकर असली मुद्दों से ध्यान भटकाना चाहती है और कहा कि अगर सवाल पूछना बगावत है तो वह बागी हैं।

नेहा सिंह राठौर के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज, वीडियो पोस्ट कर फिर सरकार पर बोला हमला
Neha Singh Rathore

लोक गायिका नेहा सिंह राठौर के खिलाफ राजद्रोह समेत कई गंभीर धाराओं में लखनऊ के हजरतगंज थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। इस बीच नेहा सिंह ने पलटवार करते हुए सोशल मीडिया पर दावा किया कि सरकार उन पर प्राथमिकी दर्ज करवाकर असली मुद्दों से ध्यान भटकाना चाहती है और कहा कि अगर सवाल पूछना बगावत है तो वह बागी हैं।

नेहा सिंह ने सोमवार को सोशल मीडिया मंच X पर एक नया वीडियो शेयर कर लिखा है कि  सरकार को अपनी नाकामी का ठीकरा मेरे कपार मढ़ने की कोई ज़रूरत नहीं है। पहलगाम हमले के जवाब में अब तक सरकार ने क्या किया है? मेरे ऊपर FIR? अरे दम है तो जाइये आतंकवादियों के सिर लेकर आइये! जैसे लोकतंत्र में एक-एक वोट ज़रूरी होता है, वैसे ही एक-एक सवाल भी ज़रूरी होता है…और सरकार को सारी दिक़्क़त मेरे सवालों से है…इसीलिए वो मुझे सवाल पूछने से रोकना चाहते हैं। 

पोस्ट में आगे लिखा गया है कि असली सवाल ये है कि पहलगाम हमले के जवाब में आपने अब तक क्या किया? कितने आतंकवादियों के सिर लेकर आये आप?  देश ने आपको पाकिस्तान जाकर बिरयानी खाने के लिए चुना था क्या? है कोई जवाब! दरअसल नहीं है। बस हर सवाल के जवाब में नोटिस भेज दो…FIR करवा दो…गालियाँ दिलवा दो...नौकरी छीन लो…अपमानित कर दो…डरा दो!

लोक गायिका ने आगे कहा है कि इसे आप राजनीति कहते हैं? अगर ये राजनीति है तो तानाशाही क्या है फिर? मैं इस देश की जनता से पूछना चाहती हूँ…क्या यही पाने के लिए आपने वोट दिया था कि सवाल पूछने पर आपको देशद्रोही और ग़द्दार कह दिया जाये? भाजपा देश नहीं है…और प्रधानमंत्री भगवान नहीं है. लोकतंत्र में आलोचना तो होगी…और सवाल भी पूछे जाएँगे. मेरे सवालों से इतनी दिक़्क़त है तो सत्ता छोड़कर विपक्ष में आ जाइये…तब नहीं पूछूँगी कोई सवाल.