छक्का पड़ने के बाद शाहीन अफरीदी ने खोया आपा, बांग्लादेश के बल्लेबाज को मारी गेंद
क्रिकेट के मैदान पर अक्सर गेंदबाज और बल्लेबाज, विकेटकीपर और बल्लेबाज या फिर बल्लेबाज और फील्डर के बीच जुबानी जंग देखने को मिलती है। जुबानी जंग अगर सीमित दायरे में हो तो इसे क्रिकेट के लिए अच्छा माना जाता है, लेकिन जब कोई गेंदबाज अपनी खुन्नस निकालने के लिए बल्लेबाज पर गेंद मारता है तो ये किसी भी मायने में सही नहीं है। बैट और बाल के बीच प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए, लेकिन गेंदबाज को गेंद बल्लेबाज को नहीं मारनी चाहिए, जो कि पाकिस्तानी गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 मैच में किया। अफरीदी ने गुस्से में आकर बांग्लादेश के बल्लेबाज अफीफ हुसैन को गेंद मार दी।दरअसल, मैच के दौरान अफरीदी ने बांग्लादेश के बल्लेबाज अफीफ हुसैन की ओर गुस्से में गेंद मारी, जिससे वह मैदान गिर गए और दर्द से तड़पने लगे। हालांकि, फीजियो ने शुरुआती ट्रीटमेंट दिया और वे फिर से खड़े हो गए। हालांकि, इस बीच अफरीदी ने उनसे माफी मांगी, लेकिन गुस्से में मारी गई गेंद से साफ प्रतीत होता है कि उन्होंने जानबूझकर ऐसा किया था। मैच की पहली पारी के तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर यह घटना घटी, लेकिन अफरीदी को गुस्सा इसी ओवर की दूसरी गेंद पर आ गया था, क्योंकि अफीफ हुसैन ने अफरीदी की गेंद पर छक्का जड़ दिया और फिर तीसरी गेंद जब अफरीदी ने डाली तो अफीफ ने स्टंप्स के सामने रक्षात्मक शाट खेला।