सुशील मोदी ने कहा-'इतनी जल्दी भूल गए गाली देने वाले को, जगदा बाबू'

सुशील मोदी ने कहा-'इतनी जल्दी भूल गए गाली देने वाले को, जगदा बाबू'

राष्ट्रीय जनता दल  में तकरार अब सार्वजनिक हो चुकी है. इसी बीच बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी  ने RJD के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट करके जगदानंद सिंह और RJD पार्टी पर निशाना साधा है.जगदानंद सिंह पर निशाना साधते हुए सुशील मोदी ने ट्वीट कर पूछा, 'जगदा बाबू पूछ रहे हैं कौन है तेज प्रताप? आप नहीं पहचानते लालू के बेटे को? इतनी जल्दी भूल गए गाली देने वाले को? भूल जाना ही अच्छा है? इस उम्र में अभी और गत होना बाकी है?'जगता बाबू पूछ रहे हैं “कौन है तेज प्रताप ?”आप नहीं पहचानते लालू के बेटे को ?इतनी जल्दी भूल गए गाली देने वाले को ?भूल जाना ही अच्छा है ?इस उम्र में अभी और गत होना बाक़ी है ?छात्र राजद अध्यक्ष पद से आकाश यादव को हटाए जाने से नाराज तेजप्रताप यादव ने प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पर कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो वे कोर्ट जाएंगे और जब तक कार्रवाई नहीं होगी, तब तक पार्टी के किसी गतिविधि में शामिल नहीं होंगे. पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए हसनपुर के विधायक तेजप्रताप ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष पार्टी संविधान से अलग हटकर काम कर रहे हैं.राजद प्रदेश अध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, राजद कार्यालय का हाल यह है कि कोई आदमी पार्टी कार्यालय में जाना नहीं चाहता. आम कार्यकर्ताओं, यहां तक कि विधायकों को बेइज्जत किया जाता है