ऑनलाइन तरीके से घर बैठे कर सकते हैं अपने PF नॉमिनी में बदलाव, EPFO बता रहा है स्टेप बाय स्टेप प्रॉसेस
अगर आप नौकरीपेशा कर्मचारी हैं तो, आपको रिटायरमेंट के बाद पेंशन सुविधा का लाभ हासिल होता है। पेंशन के जरिए रिटायरमेंट के बाद अपने खर्चों को सही से मैनेज करने में आसानी होती है। EPF मेंबर की मृत्यु या अन्य आकस्मिक घटना जैसी परेशानियों से बचने के लिए PF अकाउंट का नॉमिनी बनाना जरूरी होता है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अपने सभी सदस्यों को भविष्य निधि (PF) नामांकन सुविधा देता है। आप EPFO की आधिकारिक वेबसाइट epfindia.gov.in पर लॉग इन करके अपना ईपीएफ, ईपीएस नामांकन डिजिटल रूप से जमा कर सकता है। EPF खाताधारक नया PF नामांकन दाखिल करके अपने PF खाते के नॉमिनी में बदलाव भी कर सकता है। EPFO सब्सक्राइबर्स को अपने PF नॉमिनी को बदलने के लिए EPFO से पूछने की जरूरत नहीं है। PF खाताधारक नया नामांकन दाखिल करके खुद ऐसा कर सकते हैं।