Eid-al-Adha 2023: पटना के गांधी मैदान में अदा की गई नमाज, अलर्ट मोड में जिला प्रशासन
Eid-al-Adha 2023: पटना के गांधी मैदान में अदा की गई नमाज, अलर्ट मोड में जिला प्रशासन
बकरीद के मौके पर राजधानी पटना के गांधी मैदान में गुरुवार 29 जून की सुबह नमाज अदा की गई. वही बकरीद को लेकर जिला प्रशासन भी मुस्तैद है, तो वहीं मुस्लिम भाइयों में भी खुशी दिख रही है. बकरीद को लेकर बकरी बाजार में भी काफी भीड़ देखी गई. वही पटना के सब्जीबाग, न्यू मार्केट, फुलवारी शरीफ, पटना सिटी के खाजेकलां, आलमगंज आदि इलाकों में रौनक देखि गयी. सुबह से ही राजधानी के गांधी मैदान समेत पटना के अलग-अलग इलाकों में नमाज अदा किया गया है. पटना के गांधी मैदान में सुबह 7:30 बजे नमाज अदा की गई. पटना जंक्शन स्थित जामा मस्जिद में सुबह 8:00 बजे नमाज की गई है.
कोतवाली थाना के पास मस्जिद में सुबह 7बज कर 15 मिनट पर तो वही हाई कोर्ट स्थित मस्जिद में 7:00 बजे, नमाजियों के द्वारा नमाज़ अदा की गयी. वही मोकामा के शहरी और ग्रामीण इलाकों में ईद-उल-अजहा का पर्व काफी धूम-धाम से मनाया जा रहा है। हर तरफ बकरीद की रौनक देखी जा रही है। इस पावन मौके पर लोगों ने इलाके की इबादतग़ाहों में बकरीद की नमाज अदा की और अल्लाह ताला से देश में अमन-चैन की दुआ मांगी।वही कैमूर में तीन दिनों तक चलने वाले बकरीद के पर्व की नमाज कैमूर में हर्षोल्लास के साथ निर्धारित समय पर सम्पन्न हुई। इस अवसर पर सम्पूर्ण ज़िले में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती भी की गई थी।