Haryana Election: विनेश फोगाट कांग्रेस में होंगी शामिल, जानें किस सीट से लड़ सकती हैं चुनाव

Haryana Election: विनेश फोगाट कांग्रेस में होंगी शामिल, जानें किस सीट से लड़ सकती हैं चुनाव

Haryana Election: विनेश फोगाट कांग्रेस में होंगी शामिल, जानें किस सीट से लड़ सकती हैं चुनाव

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 से जुड़ी बड़ी खबर है. चर्चित महिला पहलवान विनेश फोगाट आज दिल्ली में कांग्रेस में शामिल होने जा रही है. ऐसे में अब करीब करीब तय हो गया है कि विनेश फोगाट विधानसभा चुनाव लड़ेंगी. माना जा रहा है कि वह चरखी दादरी, बाढ़डा और जींद जुलाना से चुनाव लड़ सकती हैं.जानकारी मिली है कि नई दिल्ली में शुक्रवार को महिला पहलवान विनेश फोगाट कांग्रेस में आधिकारिक तौर पर शामिल होंगी. ऐसे में यह तय है कि विनेश अब हरियाणा विधानसभा चुनाव के दंगल में उतरेंगी. फिलहाल, जानकारी यह भी मिली है कि तीन सीटों में से एक सीट पर कांग्रेस उन्हें चुनाव लड़वा सकती है. इसमें चरखी दादरी, बाढ़ड़ा और जींद शामिल है.चार सितंबर को विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात की थी और सियासी संभावनाओं को लेकर चर्चा की थी.

मुलाकात की जानकारी खुद कांग्रेस ने दी थी और इससे माना जा रहा था कि विनेश को चुनाव में उतारने के लिए कांग्रेस मंथन कर रही है.उधर, सूत्रों का कहना है कि स्टार पहलवान बजरंग पूनिया भी कांग्रेस में शामिल होंगे और दिल्ली में दोपहर एक बजे के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के नेतृत्व में पार्टी का दामन थामेंगे. बजरंग पुनिया को सोनीपत जिले की एक विधानसभा सीट से पार्टी टिकट देने जा रही है. बजरंग और विनेश ने फिलहाल चुनाव लड़ने का मन बना लिया है. गौरलतब है कि सोनीपत में विनेश का ससुराल है, जबकि चरखी दादरी में उनका मायका है. ऐसे में कांग्रेस मंथन कर रही है कि किस सीट से विनेश को दंगल में उतारा जाए. जींद से उन्हें लड़ाने के लिए विचार चल रहा है.