Indian Railways : गढ़मुक्तेश्वर में बनेगा उत्तर रेलवे का पहला आधुनिक मालगोदाम, होंगी ये सुविधाएं

Indian Railways : गढ़मुक्तेश्वर में बनेगा उत्तर रेलवे का पहला आधुनिक मालगोदाम, होंगी ये सुविधाएं

कोरोना संक्रमण के बाद रेलवे आय बढ़ाने के लिए माल ढुलाई पर विशेष ध्यान दे रहा है। रेल प्रशासन ने व्यापारियों को आकर्षित करने के लिए मालगोदाम में सुधार करने के साथ ही आधुनिक योजना तैयार की है। रेलवे इस योजना पर कोई राशि खर्च नहीं करेगा, बल्कि पीपीपी माडल पर इसे तैयार कराया जाएगा। पीपीपी माडल पर मालगोदाम बनाने वाली एजेंसी को माल उतारने और चढ़ाने पर रेलवे के नियमानुसार टर्मिनल शुल्क द‍िया जाएगा। इस योजना को लागू करने के लिए मुरादाबाद रेल मंडल समेत उत्तर रेलवे के सभी मंडल रेल प्रशासन विज्ञापन प्रकाशित करा चुके हैंं। लेकिन अभी तक पीपीपी माडल पर मालगोदाम बनाने के लिए आवेदन नहीं किया है। गढ़मुक्तेश्वर मालगोदाम को पीपीपी माडल पर सुधार करने और इसे आधुनिक बनाने के लिए प्राइवेट एजेंसी आगे आई है। मंडल रेल प्रबंधक अजय नंदन ने प्राइवेट एजेंसी को मालगोदाम के सुधार करने का पत्र सौंप दिया है। गढ़मुक्तेश्वर मालगोदाम के प्लेटफार्म को चौड़ा किया जाएगा। व्यापारियों के बैठने व कांफ्रेंस के लिए कांफ्रेंस रूम बनाया जाएगा। यहां वाई-फाई जैसी सुविधा होगी। रात में मालगाड़ी से माल उतारने और चढ़ाने के लिए लाइट की विशेष व्यवस्था की जाएगी। काम करने वाले श्रमिकों के विश्राम के लिए विश्राम गृह, पीने का पानी, कैंटीन बनाया जाएगा। पर्यावरण की सुरक्षा के लिए यहां इंताजाम रहेंगे। धूल न उड़े इसकी व्‍यवस्‍था की जाएगी। मालगोदाम की सड़कों में सुधार करने के साथ पौधारोपण भी किया जाएगा। सहायक वाणिज्य प्रबंधक पीएस बघेल ने बताया कि उत्तर रेलवे में मुरादाबाद रेल मंडल के गढ़मुक्तेश्वर में पहला आधुनिक मालगोदाम बनने जा रहा है।