RCB लगातार कैसे जीत रही मैच, विराट कोहली ने किया खुलासा, क्रुणाल नहीं इस खिलाड़ी को बताया ‘डॉर्क हॉर्स’

RCB लगातार कैसे जीत रही मैच, विराट कोहली ने किया खुलासा, क्रुणाल नहीं इस खिलाड़ी को बताया ‘डॉर्क हॉर्स’
आईपीएल 2025 के 46वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को उनके होम ग्राउंड पर 6 विकेट से मात दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 8 विकेट खोकर 162 रन बनाए, जिसके जवाब में बंगलुरु ने 18.5 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाकर मैच को अपने नाम किया. आरसीबी की इस जीत में विराट कोहली और क्रुणाल पंड्या ने शानदार खेल दिखाया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बल्लेबाज विराट कोहली ने जीत को ‘चुनौतीपूर्ण विकेट’ को देखते हुए बेहद अहम बताया. हालांकि उन्होंने अपनी टीम की सराहाना भी की. कोहली ने कहा कि उन्होंने रन बनाने के अवसरों को अधिकतम करने के लिए दौड़ पर ध्यान केंद्रित किया और रणनीतिक रूप से बाउंड्री लगाने की कोशिश की. उन्होंने क्रुणाल पंड्या के प्रदर्शन की भी जमकर सराहना की और उम्मीद जताई कि वह टूर्नामेंट में आगे भी इसी तरह योगदान देंगे. कोहली ने पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में कहा, “यह एक शानदार जीत थी, खासकर पिच को देखते हुए. यह विकेट बाकी मैचों की तुलना में अलग तरह से खेला. जब भी चेज करते हैं तो मैं डगआउट से लगातार पूछता रहता हूं कि क्या हम सही ट्रैक पर हैं, मेरा रोल क्या है,
आज का दिन क्रुणाल का था. हम सभी इंतजार कर रहे थे कि वह बल्ले से अपनी छाप छोड़े. किस गेंदबाज को टारगेट करना है, ये भी तय करना पड़ता है. मैं कोशिश करता हूं कि सिंगल-डबल लेना बंद न करूं और समय-समय पर बाउंड्री भी लगाता रहूं.कोहली ने परिस्थितियों के अनुसार ढलने की अहमियत पर भी जोर दिया. साथ ही, उन्होंने टीम की मजबूत कम्युनिकेशन और प्रदर्शन को भी सराहा विराट ने कहा, “इस साल आप बस आकर बड़े शॉट नहीं लगा सकते. आपको हालात को समझना, आकलन करना और उसके बाद योजना बनानी होती है. हमने टीम में बल्लेबाजी को लेकर बेहतरीन कम्युनिकेशन किया है और इसी वजह से हम दस में से सात मुकाबले जीत पाए हैं. हमारी स्थिति काफी अच्छी लग रही है. हमारे पास टिम डेविड के बाद रोमारीयो शेफर्ड भी है, जो फिनिशिंग के लिए अतिरिक्त ताकत देते हैं. पीछे के ओवरों में यह फायरपावर बहुत मदद करता है. हेजलवुड और भुवी वर्ल्ड-क्लास बॉलर हैं और भुवी के सिर पर पर्पल कैप होने की भी एक वजह है. क्रुणाल ने गेंद से भी अच्छा काम किया और मत भूलिए कि सुयश भी ‘डार्क हॉर्स’ हो सकता है. भले ही उसके ज्यादा विकेट नहीं आए हैं,
लेकिन वह अच्छा गेंदबाजी कर रहा है.आरसीबी ने IPL 2025 सीजन में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए दिल्ली कैपिटल्स को छह विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी सातवीं जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही RCB अंकतालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है. विराट कोहली और क्रुणाल पंड्या के बीच 119 रन की अहम साझेदारी ने पारी को संभाला. कोहली ने 47 गेंदों में चार चौकों की मदद से संयमित 51 रन बनाए, जबकि क्रुणाल पंड्या ने 47 गेंदों पर नाबाद 73 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें पांच चौके और चार छक्के शामिल थे. पंड्या विराट के आउट होने के बाद टिम डेविड (19 रन) के साथ जीत दिलाकर ही लौटे. क्रुणाल को उनके शानदार खेल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया.