अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस सरकार को नौटंकीबाज और आज तक की सबसे भ्रष्ट सरकार करार दिया
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राज्य की कांग्रेस सरकार को नौटंकीबाज और आज तक की सबसे भ्रष्ट सरकार करार दिया है। उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा, 'पंजाब सरकार नौटंकीबाज ड्रामेबाज सरकार है। राज्य के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की ओर से की जा रही बातें मजाक बन गई हैं। लोग उनका मजाक बना रहे हैं। वह कभी कुछ तो कभी कुछ कहते हैं। पंजाब कांग्रेस सर्कस बनकर रह गई है। किसी भी नेता की आपस में नहीं बन रही। सब एक-दूसरे की टांग खींच रहे हैं। ऐसी सरकार लोगों का क्या भविष्य संवारेगी।'
केजरीवाल ने आगे कहा, 'यह आज तक की सबसे भ्रष्ट सरकार है। विधायक से लेकर मंत्री तक सब कमाने में लगे हुए हैं। यहां तक कि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के हलके में भी रेत चोरी हो रही है और यह सब उनकी मिलीभगत से हो रहा है। चन्नी लगातार झूठे वादे कर रहे हैं। आप की तरफ से की जा रही घोषणाओं पर उन्हें गालियां दे रहे हैं। केजरीवाल ने कहा कि जो पैसा नेता लूटते थे, उस पैसे से मां बहनों को 1000 रुपये देंगे, मुफ्त बिजली देंगे।'
केजरीवाल ने कांग्रेस पार्टी को सर्कस पार्टी बताते हुए कहा, 'इनके नेताओं की आपस में नहीं बनती। कैबिनेट में ही गुथमगुत्था होती रहती है। यह आज तक की सबसे भ्रष्ट सरकार है। केजरीवाल ने कहा कि चन्नी जी कहते हैं उन्हें गुल्ली डंडा खेलना आता है, कंचे खेलने आते हैं, दूध निकालना आता है। इसके जवाब में आप प्रमुख ने कहा कि उन्हें यह नहीं आता, लेकिन स्कूल बनाना आता है। अस्पताल बनाना आता है और जीरो बिजली बिल देना आता है।'
उन्होनें आगे यह भी कहा कि पंजाब में एक साल का 1 लाख 70000 करोड़ का बजट होता है, जिनमें से 34000 करोड़ रुपये नेता खा जाते हैं। इस 34000 रुपये से ही लोगों को मुफ्त सुविधाएं दी जाएंगी। केजरीवाल ने सीएम चन्नी पर तंज कसते हुए कहा, 'उन्हें गिल्ली-डंडा नहीं खेलना आता, लेकिन स्कूल बनाने आते हैं। उन्हें कंचे खेलने नहीं आते, लेकिन अस्पताल बनाने आते हैं। उन्हें टेंट लगाना नहीं आता, लेकिन बिजली बिल जीरो करना आता है। उन्हें गाय का दूध दोहना नहीं आता, लेकिन 24 घंटे बिजली देना आता है। पंजाब में आप की सरकार बनने पर पहले जो पैसा नेता लूटते थे, उसे वह जनता पर लुटाएंगे।'