आईसीडीएस कर्मचारियों ने समाज कल्याण मंत्री मदन साहनी का किया घेराव
आईसीडीएस कर्मचारियों ने समाज कल्याण मंत्री मदन साहनी का किया घेराव
आईसीडीएस कर्मचारी 18 दिनों से लगातार अपनी मांगों को लेकर गर्दनीबाग में धरना दिए हुए हैं आज आईसीडीएस कर्मचारी ने पटना के सचिवालय गेट नंबर 4 पर समाज कल्याण मंत्री मदन साहनी से मिलने का प्रयास किया सचिवालय के पास पुलिस ने उन्हें रोक दिया, इससे आक्रोशित होकर इन अभ्यर्थियों ने समाज कल्याण मंत्री मदन साहनी के खिलाफ नारे भी लगाने लगे, वही इन लोगों काआरोप है हम लोगों के पद को विलोपित कर दीया गया है, जबकि तीन चार पद है उसे रखकर सिर्फ 1 पदों को विलोपित करना सरकार की मानसिकता दर्शाती है इन अभ्यर्थी की मांग है कि जो पर विलोपित कर दिया गया है, विलोपित करने के लिए उसको तत्काल स्थगित करें और हम लोगों दोबारा बहाल करने की प्रक्रिया चालू करें .