एमएलसी चुनाव में कांग्रेस का समर्थन करेगी जाप
जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने आज सार्वजनिक तौर पर यह कह दिया कि इस बार के एमएलसी चुनाव में जाप पार्टी कांग्रेस का समर्थन करेगी...यह बात उन्होंने आज हाजीपुर में एक सभा में कही...साथ ही यह भी कहा कि जहां पर कांग्रेस के मज़बूत कैंडिडेट होंगे वहां पर जाप पार्टी उनका समर्थन करेगी और उनसे भी समर्थन लेगी...