कच्ची कांवरिया पथ पर बने अस्थाई शिविर का सिविल सर्जन ने किया निरीक्षण
कच्ची कांवरिया पथ पर बने अस्थाई शिविर का सिविल सर्जन ने किया निरीक्षण
मुंगेर जिला अंतर्गत 26 किलोमीटर परने वाले कच्ची कांवरिया पथ पर जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा कई अस्थाई स्वास्थ्य शिविर लगाए गए हैं। वही शिविर में कई डॉक्टर,एएनएम सहित कई कर्मी को 24 घंटे ड्यूटी लगाई गई है। सिविल सर्जन डॉक्टर पीएम सहाय ने कच्ची कांवरिया पथ पर बने अस्थाई स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण किया जहां दो शिविरों पर दो कर्मी नदारद दिखे। इस मौके पर सिविल सर्जन ने कहा की 2 माह तक चलने वाले श्रावणी मेला को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूरी व्यवस्था कच्ची कांवरिया पथ पर की गई है ।
इन शिविरों में डॉक्टर एएनएम एवं सहित कई स्वास्थ्य कर्मियों को 24 घंटे की ड्यूटी के लिए लगाया गया है। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान 2 स्वास्थ्य शिविरों में 2 स्वास्थ्य कर्मी नदारद पाए गए हैं जिसकी जांच कीजिए की जाएगी। बिजली गुल हो जाने एवं अस्थाई स्वास्थ शिविर अंधेरा में होने के सवाल पर सिविल सर्जन ने कहा कि कच्ची कांवरिया पथ पर बिजली विभाग द्वारा 24 घंटे बिजली आपूर्ति की बात कही गई है अगर रात्रि में बिजली आपूर्ति बंद हो जाती है तो इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था के लिए जनरेटर की गई है ।अगर जनरेटर कर्मी सही समय पर बिजली गुल हो जाने के बाद चालू नहीं करती है तो उस पर कार्यवाही की जाएगी।