केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दिया जवाब, कोरोना वैक्सीन लेने के लिए ज़रूरी नहीं है आधार
कोरोना वैक्सीन लेने के लिए सरकार ने आधार कार्ड को अनिवार्य किया था, लेकिन कई बार किसी कारणवश जब कुछ लोगों के पास आधार नहीं होता था तो उन्हें वैक्सीन से वंचित रहना पड़ता था। इसे लेकर एक ख़बर सामने आई है, जिसके अनुसार अब लोग बिना आधार के भी वैक्सीन ले सकते हैं।
केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा है कि कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन के वक्त आधार कार्ड देना अनिवार्य नहीं है। सोमवार को जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस ए सूर्यकांत की बेंच में सुनवाई के दौरान सरकार ने ये बातें कही हैं।
दरअसल, सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई थी, जिसमें कहा गया था कि कुछ वैक्सीनेशन सेंटर पर आधार कार्ड के लिए दबाव बनाया जा रहा है, जिसके बाद कोर्ट ने सरकार से जवाब मांगा था।