कृषि विज्ञान केंद्र माधोपुर में पांच दिवसीय प्रशिक्षण का समापन
कृषि विज्ञान केंद्र माधोपुर में पांच दिवसीय प्रशिक्षण का समापन
कृषि विज्ञान केंद्र माधोपुर मे आर्या परियोजना के तहत आयोजित फसलों व नर्सरी उत्पादन का पाँच दिवसीय प्रशिक्षण का समापन शुक्रवार को हुआ। समापन समारोह में पटना दूरदर्शन के प्रोग्राम हेड डॉ॰आर के नाहर ने कहा की बागवानी फसलों की नर्सरी की स्थापना कर ग्रामीण युवक व युवतियां अपने लिए रोजगार का सृजन कर सकते है, कृषि वैज्ञानिक डॉ॰धीरु तीवारी नर्सरी कैसे तैयार होती है, इस विषय पर फोकस किया गया, वैज्ञानिक डॉ॰रामूलु ने यंत्रो के बारे मे जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आधुनिक खेती मे कैसे यंत्र का उपयोग करे | यंत्र का उपयोग करने से एक तरफ जहा लागत कम होगी तो वही आमदनी ज्यादा होगी | किसान योगेन्द्र प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि माधोपुर के वैज्ञानिक उनके खेतो मे जाकर कृषि यंत्र का उपयोग बताते है। प्रशिक्षु आदित्य ने बताया की अभी धान का सीजन है जीरोटीलेज विधि से धान की खेती करना किफायती है। पारंपरिक खेती में खर्च अधिक लगता है। उन्होंने जीरोटीलेज विधी से खेती करने का गुर बताया। प्रशिक्षण पाकर ग्रामीण युवक युवतियां उत्साहित नजर आये तथा कहा कि अब वे खेती कर आत्म निर्भर बनेंगे।