गंगा दशहरा के मौके पर हजारों श्रद्धालुओं ने कष्टहरणी घाट सहित गंगा घाटों में आस्था की लगाई डुबकी
गंगा दशहरा के मौके पर हजारों श्रद्धालुओं ने कष्टहरणी घाट सहित गंगा घाटों में आस्था की डुबकी लगाई
गंगा दशहरा के मौके पर हजारों श्रद्धालुओं ने कष्टहरणी घाट सहित अन्य गंगा घाटों में आस्था की डुबकी लगाई तथा सभी पापों को दूर करने की प्रार्थना की। वही पंडित एकलव्य मिश्रा ने बताया कि सनातन संस्कृति के अनुसार प्रत्येक वर्ष ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी को गंगा दशहरा मनाया जाता है। कहते हैं कि इस दिन ही भगीरथ की तपस्या के बाद मां गंगा धरती पर अवतरित हुईं थी। हिदू धर्म में गंगा दशहरा का काफी महात्म्य है। इस दिन गंगा में स्नान करने से कई यज्ञों का फल प्राप्त होता है। मां गंगा की पूजा करने के साथ श्रद्धालुओं ने अपने परिवार कि सलामती कि कामना कि वही शर्बत, हाथ का पंखा, ऋतु फल का दान कर पुण्य प्राप्त किया।