तख्तश्री हरिमन्दिर के मुख्य ग्रंथी भाई राजेन्द्र सिंह का इलाज के दौरान निधन
तख्तश्री हरिमन्दिर पटना साहिब के मुख्य ग्रंथी भाई राजेन्द्र सिंह का आज सुबह पीएमसीएच में इलाज के दौरान निधन हो गया। मुख्य ग्रंथी भाई राजेंद्र सिंह पटना साहिब गुरुद्वारा कैंपस के आवास में 13 जनवरी को सुबह 8 बजे संदिग्ध अवस्था में अपने कमरे में खून से लथपथ मिले थे ۔۔जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान आज सुबह उनका निधन हो गया। इसके बाद पटना साहिब गुरुद्वारा की सुरक्षा में बीएमपी के 14 कॉन्स्टेबल समेत कई सब इंस्पेक्टर की तैनाती की गई। पटना साहिब गुरुद्वारा में संदिग्ध अवस्था में मुख्य ग्रंथि भाई राजेंद्र सिंह के गर्दन में कृपाण से सुसाइड करने का मामला 13 जनवरी को प्रकाश में आया था जिसके बाद पुलिस मनोवैज्ञानिक तरीके से पूरे मामले की जांच कर रही है।