नीतीश सरकार की बर्खास्तगी की मांग को लेकर लोजपा (आर) का 15 फरवरी को राजभवन मार्च
लोजपा आर नीतीश सरकार को बर्खास्त करने की मांग को लेकर आगामी 15 फरवरी को राजभवन मार्च निकालेगी। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के नेतृत्व में निकलने वाला यह मार्च पटना के गांधी मैदान से राजभवन तक जाएगा, जहां पार्टी के नेता राज्यपाल से मुलाकात कर अपनी मांगों को राज्यपाल के सामने रखेंगे।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने एक बार भी गायघाट शेल्टर होम की पीड़िता से मिलने की कोशिश नहीं की। न ही उसका हालचाल जाना।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को बिहार के विकास में कोई रुचि नहीं है।