पटना में राहत की बूंदे, मॉनसून की पहली बारिश, प्रचंड गर्मी से मिली पटनाइट्स को राहत

पटना में राहत की बूंदे, मॉनसून की पहली बारिश, प्रचंड गर्मी से मिली पटनाइट्स को राहत

पटना में राहत की बूंदे, मॉनसून की पहली बारिश, प्रचंड गर्मी से मिली पटनाइट्स को राहत

दिन की प्रचंड गर्मी से शाम होते-होते बारिश की बूंदे राहत लेकर आई। उमस से लोगों को राहत मिली। मॉनसून के सीजन में पहली बारिश हुई। पटना और आसपास के कई जिलों में लू की स्थिति बनी हुई थी। मौसम का मिजाज लोगों को बीमार बना रहा था। अब लग रहा है कि धीरे-धीरे बिहार में मॉनसून सक्रिय हो रहा है। पटना और आसपास के जिलों में सोमवार को अचानक मौसम बदला और तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई।वैसे, मौसम विभाग के अनुसार मॉनसून उत्तरी सीमा के रक्सौल को कवर कर चुका है। इसके एक-दो दिनों में प्रदेश के दूसरे जिलों में में पहुंचने की संभावना है। अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, वैशाली, गोपालगंज, भागलपुर, बांका और आसपास के हिस्सों में बारिश हो सकती है। इसकी पहली झलक पटना में दिखी, अचानक बारिश शुरू हो गई।


उत्तर बिहार के कुछ स्थानों पर थंडरस्टॉर्म की गतिविधियां होने के कारण गरज और चमक के साथ हल्की बारिश के आसार है। दक्षिण बिहार के लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना एक-दो दिन और करना होगा। मंगलवार से बिहार में बारिश की गतिविधियां और ज्यादा बढ़ने की उम्मीद है। भभुआ, लखीसराय, पश्चिमी चंपारण, नवादा, किशनगंज, गया, पटना, बांका, अररिया और कटिहार समेत कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना है।25 जून को उत्तर बिहार के साथ ही दक्षिण-पूर्व भाग के कुछ स्थानों पर गरज और चमक के साथ बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सुपौल, अररिया और किशनगंज जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। 26 जून को राज्य के अधिकांश जिलों के कुछ स्थानों पर गरज, चमक और आंधी के साथ बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। 27 जून को राज्य के सभी जिलों में जबर्दस्त बारिश को लेकर मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है।