फारबिसगंज में स्काउट और गाईड ने पौधरोपण कर मनाया वन महोत्सव
फारबिसगंज में स्काउट और गाईड ने पौधरोपण कर मनाया वन महोत्सव
बिहार राज्य भारत स्काउट और गाईड अररिया इकाई के द्वारा वन महोत्सव फारबिसगंज शहर में मनाया गया। वही इस मौके पर शहर के ली एकेडमी खेल के मैदान में स्काउट और गाईड के बैनर तले सर्वप्रथम अतिथियो को स्काउट और गाईड का स्कार्फ पहनाकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य तेजबहादुर सिंह, स्काउट के मुख्य आयुक्त कुमार ठाकुर, संगठन आयुक्त बैजनाथ साह आदि के द्वारा पौधरोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
इसके बाद स्काउट गाईड के बच्चों ने भी पौधरोपण कर वनमहोत्सव मनाया। वही इस अवसर पर पर्यावरण संतुलन को बरकरार रखने के लिए हर व्यक्ति से कम से कम एक पेड़ लगाने की अपिल भी की गई।