बिजली समस्या को लेकर ग्रामीणों ने कटिहार प्राणपुर एनएच 81 को किया घंटों जाम
बिजली समस्या को लेकर ग्रामीणों ने कटिहार प्राणपुर एनएच 81 को किया घंटों जाम
बिजली की समस्या को लेकर दो पंचायत की सैकड़ो उपभोक्ताओं ने कटिहार प्राणपुर एनएच 81 सड़क के मनिया तीन मोहानी पर चार घंटा रोड जाम कर और टायर जलाते हुए विभाग के प्रति जमकर नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया। घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर एसडीओ अलोकचंद चौधरी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे लोगो से बात की। प्रदर्शन के दौरान आक्रोशित बिजली उपभोक्ताओं ने एक भी बात सुनने की कोशिश नहीं की।
आखिरकार एसडीओ ने उपभोक्ताओं की मांग को लेकर बिजली विभाग के पदाधिकारी से वार्तालाप कर प्राणपुर फिटर में जोड़ा हुआ बिजली के तार को कटवा कर पुनः मनिहारी फीटर के बिजली तार में जोड़ा गया। वही आक्रोशित उपभोक्ताओं की दूसरी मांग स्मार्ट मीटर को लेकर थी जिसे एसडीओ ने अपने कार्यालय में लिखित रूप से आवेदन देने को कहा ताकि विभाग को भेज कर समस्या का निदान कराया जा सके