बिना हॉलमार्क के आभूषण नहीं बिकेगा,ग्राहकों को धोखाधड़ी से बचाने के लिये लिया गया निर्णय |
अब बिना हालमार्किंग के सोने का आभूषण नहीं बेचे जा सकेंगे, इसमें बिहार समेत पूरे देश में सोने का मार्केट अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तेजी से विकसित होगा। बहराल पूर्ण रूप से हॉलमार्क लोगो के बिना व्यपारी आभूषण नहीं बेच पायेंगे सराफा व्यापारी | ये ग्राहकों को धोखाधड़ी से बचाने के लिये और पारदर्शिता लाने के लिये किया गया। नियम प्रभावी तरह से लागू हों इसके लिए सरकार ने फिलहाल कुछ छूट दी है। जिसमें अगस्त के अंत तक पेनल्टी न लगाने और 256 जिलों में योजना की शुरुआत करना शामिल है। वही सर्राफा व्यपारियों का कहना की अगर नियम लागू हो जायेंगे उन्हें पालन किया जायेगा। गौरतलब है हॉलमार्क नियम लागू होने से किसी भी प्रकार के धोखाधडी और जालसाजी से बचा जा सकते और ग्राहकों को इसका लाभ मिल सकेगा।