मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रमिकों के खातों में भेंजे हजार रुपए की धनराशि
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को प्रदेश में संगठित और असंगठित क्षेत्र के डेढ़ करोड़ कामगारों को बड़ी राहत प्रदान की. लोकभवन में मुख्यमंत्री ने आज एक कार्यक्रम में श्रमिकों के बैंक खातों में भरण-पोषण भत्ते के रूप में हजार-हजार 1000 रुपये की धनराशि आनलाइन ट्रांसफर की. श्रमिकों ने इसके लिए अपना रजिस्ट्रेशन करा रखा था. मुख्यमंत्री ने इस मौके पर सात कामगारों को 1000 रुपये के चेक भी भेंट किए.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'प्रधानमंत्री के निर्देश पर हमारी सरकार ने उनसे किया गया वादा निभाया है. मैं आज के इस कार्यक्रम में प्रदेश के अपने संगठित एवं असंगठित क्षेत्र के सभी श्रमिकों का हृदय से अभिनंदन करता हूं. पहली बार श्रमिकों के बारे में चिंता करने वाली सरकार आई है. सरकार निरंतर आपके हितों को संरक्षण देने के लिए कार्य कर रही है.'