यूक्रेन रूस के बीच चल रहे युद्ध के बीच फ़से भारतीय छात्र वापस लौटे
यूक्रेन रूस के बीच चल रहे युद्ध के बीच जो भारतीय छात्र फस गए थे उनको अब धीरे-धीरे भारत लाया जा रहा है कल देर रात लगभग 200 के करीब भारतीय छात्र दिल्ली और मुंबई पहुंचा और उसके बाद 7 छात्रों का पहला जत्था दिल्ली से सीधा पटना पहुंचे छात्र काफी खुश नजर आ रहे थे
छात्रों को रिसीव करने खुद बिहार के उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन और जल संसाधन मंत्री संजय झा के साथ-साथ पटना जिला अधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने भी पटना एयरपोर्ट पर छात्रों को रिसीव किया छात्रों का कहना है कि वहां की स्थिति काफी भयावह है और अभी भी हमारे कुछ साथी वहां फंसे हुए हैं जिसको लेकर स्थिति चिंताजनक है
वहीं उन्होंने भारत सरकार का विदेश मंत्रालय का शुक्रिया अदा किया है